

राजगढ़। श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक मानव सेवा के मसीहा ज्योतिष सम्राट आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी मसा को राजगढ़ सकल श्री संघ की ओर से राजेन्द्र भवन में पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आचार्य श्री के द्वारा जन-जन के लिए किए गए सेवा कार्यो पर विस्तृत जानकारी दी व श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रोफेसर आरके जैन, अजय राजावत, राजेन्द्र खजांची, छोटेलाल मामा, नवीन बनिया, राजेश कामदार, बंशन्तिलाल मेहता, महेंद्र मोदी, दिलीप पुराणी, संतोष चत्तर, सेतानमल, अनिल खजांची, कैलाशचंद जैन पिपली वाला, मांगीलाल मामा, मणिलाल खजांची, उमंग चंडालिया, मांगीलाल चत्तर, राजेन्द्र चंडालिया, अनिल बाफना, सुरेंद्र जैन, पुखराज मेहता, पारस गादिया, पारस हरण, सुनील छजलानी, जोनेश छजलानी, संजय पुराणी, अक्षय यति, अंकुश भंडारी सहित गुरुभक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आचार्य श्री द्वारा किए गए जनहितैषी कार्यो को याद किया। कार्यक्रम का संचालन देवेश जैन ने किया।