

सरदारपुर। समीप ग्राम फुलगवाड़ी में पिता-पुत्र की मौत हो गई। परिवार के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है तो वही करंट लगने से मृत्यु होने की बात भी सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक ग्राम फुलगावाड़ी से रविवार शाम करीब 6:30 – 7 बजे प्रकाश पिता पुंजालाल तथा पुत्र अजय पिता प्रकाश को ग्रामीण तथा परिवार फुलगवाड़ी के बयडे से को सन्दिग्ध हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। परिजन की माने तो देर शाम करीब 6 बजे तेज हवा आधी के साथ बारिश हो रही थी तथा आकाशीय बीजली गीरी थी। जिसके बाद पिता-पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहां डाक्टर द्वारा मौत होना बताया गया है। मामले में डॉ. एमएल जैन के मुताबिक अभी कुछ कहा नही जा सकता की मौत कैसे हुई है। पीएम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। अभी कारण स्पष्ट नही है।