Homeप्रशासनिकसरदारपुर - विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां हुई पूर्ण, मतदान दलों को...

सरदारपुर – विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां हुई पूर्ण, मतदान दलों को सामग्री की गई वितरित, 273 बूथ पर होगा मतदान, चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

सरदारपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर अब मतदान को कुछ ही घंटे शेष है। मतदान को लेकर सरदारपुर में प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। श्री राजेंद्रसूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़ परिसर से सामग्री का वितरण कर मतदान दलों को रिटर्निंग अधिकारी राहुल चौहान के मार्गदर्शन मे अपने गंतव्य की और रवाना किया गया।

रिटर्निंग अधिकारी राहुल चौहान ने बताया की इस बार हमने मतदान सामग्री वितरण की नई व्यवस्था की गई थी। जिसके चलते कहीं परेशानी का सामना नहीं हुआ।सेक्टर वाईज टेबल लगाकर सामग्री वितरण की गई। रिटर्निंग अधिकारी चौहान ने बताया की सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में 273 मतदान केंद्र पर 2 लाख 25 हजार 555 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिनमे पुरूष मतदाता 1 लाख 12 हजार 3 व महिला मतदाता 1 लाख 13 हजार 548 है तथा अन्य मतदाता 4 है।

रिटर्निंग अधिकारी राहुल चौहान ने बताया इस बार सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में 15 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए है। वही 10 पिंक मतदान केंद्र बनाये गये है। जिनमे शहरी क्षेत्र मे राजगढ मे 2 व एक मतदान केंद्र सरदारपुर में बनाया गया है। वही बाकी 7 मतदान केंद्र ग्रामीण अंचलो मे बनाये गये है। शांतिपूर्ण मतदान के लिये पुलिस एवं प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था है। पुलिस दल एवं प्रशासनिक अधिकारी सत्त विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति पर निगाह रखे हुए है। वही संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त बल की तैनाती भी की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!