Homeसामाजिकरिंगनोद - पशु प्रेमियों द्वारा पाड़ा का दंगल का किया आयोजन, अंगद...

रिंगनोद – पशु प्रेमियों द्वारा पाड़ा का दंगल का किया आयोजन, अंगद और सुल्तान के बीच हुई लड़ाई, सुल्तान रहा विजय

रिंगनोद। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रिंगनोद के पशु प्रेमियों द्वारा पाड़ों का दंगल आयोजित किया गया। जिसमें पशु मालिको द्वारा सुल्तान और अंगद नाम के पाड़ो को मैदान में उतारा गया। पाड़ा दंगल देखने के लिए बड़ी संख्या में रिंगनोद सहित आसपास नगरों के ग्रामीण पहुंचे। जहां पर दंगल आयोजित करने वाली समिति द्वारा पाड़ो की लड़ाई से पहले पूजा अर्चना और उन्हें रंग-बिरंगे कलरों से सजाया गया।

इसके बाद पाड़ों के बीच दंगल हुआ। जिसमें सरदारपुर का पाड़ा सुल्तान विजय रहा। दंगल समापन पर नवदुर्गा उत्सव समिति सुथार मंदिर रिंगनोद और सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश मौर्य द्वारा दोनों ही पाड़ो के मलिको को सम्मानित करते हुए 5100 रुपए के नकद पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर विजेता सुल्तान के मालिक लखन यादव सरदारपुर और उपविजेता अंगद के मालिक आयुष पटेल और लखन वैष्णव का भी सम्मान किया गया।

दंगल का आयोजन करने में रोहित यादव ,मनीष यादव ,जितेंद्र बना, तुसार यादव, देवेश यादव का विशेष सहयोग रहा। दंगल में बड़ी संख्या में नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!