सरदारपुर – उप जेल में बंदीयो और जेल स्टाफ के लिए आपातकालीन स्थिति मेडिकल प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन
सरदारपुर। उप जेल सरदारपुर में शनिवार को जेल प्रशासन के निर्देशानुसार बंदियों एवं जेल स्टाफ के जीवन रक्षक सी.पी.आर. एवं आपातकालीन स्थिति मेडिकल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. नितिन जोशी, डॉ. दीपक सोलंकी, डॉ. सचिन द्विवेदी, कमल ड्रेसर, पप्पु डोडवे, सुरेश जर्मन, प्रदीप बारिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
डॉ. नितिन जोशी ने उपस्थित बंदियों व जेल स्टाफ को बताया की आपातकालीन स्थिति के लिए यह प्रशिक्षण आवश्यक है। जेल में परिरुद्ध बंदियों एवं जेल स्टॉफ के लिए आपातकालीन स्थिति में जीवन रक्षा हेतु, सी.पी. आर. एवं आपातकालीन मेडिकल कंडीशन की ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान सहायक जेल अधीक्षक संजय कुमार परमार, प्रमुख मुख्य प्रहरी अम्मन प्रसाद श्रीवास, धर्मेन्द्र आर्वे, संजीव इंडोतिया, सियाराम, गुप्तेश्वर सिंह, रामसिंह आयुष मालवीय, संतोष लोधी, अभिषेक कोचले, विक्रम भाबोर, नाथूलाल जाटव, रविन्द्र छारी सहित अन्य जेल कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।