राजगढ़ – प्रेस क्लब की नविन कार्यकारिणी का हुआ गठन, अजय राजावत अध्यक्ष व विक्रम चावड़ा सचिव मनोनीत
राजगढ़। राजगढ़ प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक अशोक भंडारी, वीरेंद्र जैन, गोपाल माहेश्वरी,गोपाल सोनी, सुनिल बाफना एवं दीपक जैन की उपस्थिति में सर्वानुमति से अजय जैन राजावत प्रेस क्लब को अध्यक्ष एवं विक्रम चावड़ा को सचिव मनोनीत किया गया।
सभी उपस्थित सदस्यों को वरिष्ठ पत्रकारों ने अध्यक्ष व पूर्ण कार्यकारणी को एकजुट होकर पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने की शुभकामनाएं दी। वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष जैन ने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे प्रेस क्लब के कार्यों में सहयोग प्रदान करें।
बैठक में प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष विपिन पांडे, दीपक पावेचा, सह सचिव अभिषेक राठौर, कोषाध्यक्ष – सुंदर सिह हाड़ा सह कोषाध्यक्ष – सन्तोष सोलंकी व मीडिया प्रभारी अक्षय भंडारी को नियुक्त किया है। इस दौरान निलेश सोनी, प्रभु राजपूत, रमेश राजपूत, विशेष सिंह राजपूत, रमेश प्रजापति, हिम्मत बारोड़, दीपक प्रजापत आदि पत्रकार उपस्थित रहे।