राजगढ़ – पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष की दुकान पर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, नकदी सहित लाखों रूपये की सामग्री चुराकर ले गए बदमाश
राजगढ़। नगर परिषद राजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़ की विद्युत मोटर पंप व मोटर पार्ट्स की दुकान पर बीति रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर यहां से लाखों रुपये की सामग्री चुराकर ले गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ के आदर्श सड़क पर स्थित राजगढ़ के नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष भंवर सिंह बारोड़ की विद्युत मोटर पंप व पार्ट्स की दुकान पर बीति रात्रि अज्ञात चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसे तथा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आज सुबह जब पूर्व अध्यक्ष बारोड़ दुकान पर पहुंचे तो दुकान के अंदर सामान अस्त व्यस्त था तथा कई कीमती सामान नही था।
पूर्व अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़ ने बताया कि अज्ञात चोर उनकी दुकान से न करीब 6 से 7 लाख रुपये कीमत के स्प्रेपम्प, विद्युत मोटर एवं मोटर स्प्रे पार्ट्स, 25 हजार रुपये नकदी व करीब 1 लाख रुपये से अधिक की कीमत का कॉपर तार सहित अन्य सामग्री चुरलर ले गए। दुकान पर हुई चोरी के मामले में प्रकरण दर्ज करने हेतु राजगढ़ थाने पर आवेदन दिया गया है।