सरदारपुर – शासकीय विद्यालय लाबरिया में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों को कानूनी तथ्यों से करवाया अवगत
सरदारपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र लाबरिया में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरदारपुर तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष व प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निरंजन कुमार पांचाल, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 भूपेंद्र सिंह यादव, अभिभाषक संघ सरदारपुर के अध्यक्ष बी.जे. उपाध्याय, प्रवीण शर्मा एवं मयंक जायसवाल एडवोकेट द्वारा विधि संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई।
विधिक सेवा समिति के तहसील अध्यक्ष व प्रथम जिला तथा अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री पांचाल व प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 श्री यादव ने विद्यार्थियों से प्रश्न कर विधि अनुसार कार्य करने की जानकारी देते हुए विस्तार पूर्वक कानूनी तथ्यों से अवगत कराया। अभिभाषक संघ सरदारपुर के अध्यक्ष बी.जे. उपाध्याय ने धर्म नीति सिद्धांत पर विधि के अनुरूप कार्य करने व श्रेष्ठ कर्म करने हेतु अपने उद्बबोधन में छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की पूजन अर्चना माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करने के बाद सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा दी गई। कार्यक्रम संचालन प्रवीण शर्मा अभिभाषक ने किया व आभार स्कूल प्राचार्य श्री लाभू चारण द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान विद्यालय के दिलीप कुमार गेहलोत, सुधा बोरासी, शशि परमार, हिना मिस्त्री, अम्बा मिणा, जनशिक्षक अनिल जायसवाल, विजयलक्ष्मी कारपेंटर सहित अन्य शिक्षक व न्यायालय कर्मचारी गणेश सूत्रकार व पत्रकारगण उपस्थित थे।