अपना शहर
राजगढ़ – श्री राजेंद्रसूरि साख सहकारी संस्था के संचालक मंडल से तीन संचालको ने दिए इस्तीफे
राजगढ़। श्री राजेंद्रसूरि साख सहकारी मर्यादित संस्था राजगढ़ के संचालक मंडल से तीन संचालकों ने शुक्रवार को धार के कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं के आयुक्त को इस्तीफे सौंप दिए। संचालक मंडल के अशोक भंडारी, कीर्ति भंडारी एवं आजादी भंडारी ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए सभी प्रभार से मुक्त करने का पत्र उपायुक्त को सौंपा है। इस इस्तीफे की प्रतिलिपि सहकारिता विभाग भोपाल, संयुक्त आयुक्त सहकारिता इंदौर, कलेक्टर धार एवं श्री राजेन्द्रसूरि साख मर्यादित संस्था के अध्यक्ष को भेजी गई है।