राजगढ़। कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड धार द्वारा फसल संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन ग्राम कंजरोटा में किया गया। कार्यक्रम में जीएस मोहनिया उपसंचालक किसान एवं कृषि कल्याण विभाग धार, डॉ. जीएस गठिया वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र धार, प्रवीन मूंदड़ा जिला विपणन अधिकारी धार, जीपी शर्मा वरिष्ठ क्षेत्रिय प्रबंधक, श्री बर्मन वरिष्ठ कृषि अधिकारी सरदारपुर मुख्य रूप से शामिल हुए। आयोजन में ग्रामीण कृषि अधिकारी एवं विभिन्न ग्राम के करीब 120 उन्नतशील किसान उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय अधिकारी विनोद धाकड़ द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभिन्न जानकारियां दी गई। डॉ. जीएस गठिया ने किसानों को मिट्टी परीक्षण करवाने के लिए प्रेरित किया एवं जी एस मोहनिया द्वारा किसान को कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार कनिष्ट क्षेत्रीय प्रतिनिधि विनोद धाकड द्वारा किया गया।