सरदारपुर। भोपावर मार्ग पर जुनी छावनी में स्थित हिंदू- मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक हजरत फेज़ अली शाह दाता रहमतुल्लाह अलैह का एक दिवसीय उर्स प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से 1 जनवरी 2024 सोमवार को मनाया जाएगा। उर्स पर रिंगनोद, सरदारपुर, राजगढ़ आदि नगरों से हिंदू -मुस्लिम भाई चादर लेकर आएंगे और मजार शरीफ पर पेश करेंगे।
आयोजन में हजरत जावेद बाबा साहब इंदौर सहित धार जिला और तहसील के कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी शामिल होगे। उर्स कमेटी के सलमान खान ने बताया कि उर्स पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी खादिम हाकीम भाई सरदारपुर वालों के यहां से चादर पेश की जाएगी और सुबह 11 बजे से शुद्ध शाकाहारी भंडारे का आयोजन किया जाएगा साथ ही सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मशहूर कव्वाल आफताब कादरी इंदौर सूफियाना कलाम पेश करेंगे।
शाम को उर्स समापन पर देश की खुशहाली और भाईचारे की दुआएं मांगी जाएगी। उर्स के आयोजन को लेकर कमेटी द्वारा तैयारियां की जा रही है।