Homeक्राइमराजगढ़ - पत्नी की प्रताड़ना से पति ने किया था सुसाइड, टीचर...

राजगढ़ – पत्नी की प्रताड़ना से पति ने किया था सुसाइड, टीचर पत्नी करवाती थी घर का काम, जांच के बाद प्रकरण दर्ज पर पुलिस ने पत्नी को भेजा जेल

राजगढ़। नगर क्षेत्र के मेला मैदान में रहने वाले एक युवक ने टीचर पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जान दी थी। जांच के बाद मंगलवार को पुलिस ने पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया। युवक ने 27 दिसंबर काे लक्ष्मी नगर में किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।

टीआई के संजय रावत के अनुसार लाल सिंह अजनार चिकलकुई थाना नानपुर, जिला अलीराजपुर कर रहने वाला था। वह राजगढ़ में मैला मैदान लक्ष्मी नगर में पत्नी संगीता बाई के साथ किराए के मकान में रहता था। पत्नी संविदा टीचर थी। पति मजदूरी करता था, इस कारण पत्नी उससे प्रताड़ित करती थी। उससे घर का पूरा काम करवाती थी। वह कपड़े धुलने से लेकर साफ-सफाई का काम किया करता था। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर उसने एसिड पीने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड की जांच के बाद पुलिस ने आराेपी पत्नी संगीताबाई (34) के खिलाफ केस दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!