सरदारपुर – लोकसभा चुनाव हेतु कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन 19 जनवरी को, वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को देंगे मार्गदर्शन
सरदारपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के संबंध में एवं नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का स्वागत समारोह एवं सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन 19 जनवरी को विधायक कार्यालय के पास कम्युनिटी हॉल सरदारपुर मे प्रातः 11 बजे होगा।
आयोजन में विधायक प्रताप ग्रेवाल, लोकसभा क्षेत्र धार-महू के समन्वयक रवि जोशी, जिला प्रभारी निर्मल मेहता, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार एवं लोकसभा चुनाव में सरदारपुर विधानसभा प्रभारी मनोज गौतम एवं जिले के अन्य पदाधिकारी सम्मेलन में लोकसभा चुनाव हेतु कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस दौरान विधानसभा के जिला पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, बुथ प्रभारी, एनएसयुआई तथा वरिष्ठ कांग्रेसी सहित निर्वाचित नगर परिषद के अध्यक्ष, अध्यक्ष, पार्षदगण एवं जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच, एवं सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी सरदारपुर ब्लॉक अध्यक्ष रतनलाल पडियार द्वारा दी गई।