Homeअपना शहरसरदारपुर - विधायक प्रताप ग्रेवाल ने नागरिको के साथ प्रभु श्रीराम की...

सरदारपुर – विधायक प्रताप ग्रेवाल ने नागरिको के साथ प्रभु श्रीराम की आरती की, नगर मे दीप प्रज्जवलित करने के लिए 5100 दीपो का किया वितरण

सरदारपुर। अयोध्या मे प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या को सरदारपुर के बस स्टैण्ड पर सद्भावना मंच द्वारा प्रभु श्रीराम की आरती का आयोजन किया गया। विधायक प्रताप ग्रेवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एमएल जैन, प्रमोदराज जैन आदि द्वारा प्रभु श्रीराम की आरती की गई। आरती के पश्चात 22 जनवरी को नगर मे दीप प्रज्जवलित करने के लिए 5100 दीप वितरण करने की शुरूआत करते हुए नागरिको को दीप वितरित किए।

विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा नगरवासियो को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की बधाई दी गई। आयोजित कार्यक्रम मे नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधी अर्पित ग्रेवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव, राकेश अग्निहोत्री, सुनील गर्ग, राकेश शर्मा, दिनेश मिण्डा, विष्णु चोधरी, पार्षद प्रतिनिधी परवेज लोदी, पूर्व पार्षद कालु यादव, अनिल गोखले, अखिलेश गर्ग, शिवांग ग्रेवाल, निलेश ठाकुर, दिनेश सौलंकी, साहिलराज जैन, रजत व्यास, शिवम ग्रेवाल, लक्की सोनगरा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!