Homeअपना शहरसरदारपुर - 'करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट' की थीम पर शासकीय महाविद्यालय...

सरदारपुर – ‘करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट’ की थीम पर शासकीय महाविद्यालय में वित्तीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

सरदारपुर। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 26 फ़रवरी से 1 मार्च तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह “करो सही शुरुआत,बनो वित्तीय-स्मार्ट” की थीम पर मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र बदनावर द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से 29 फरवरी को सरदारपुर ब्लॉक के श्री राजेन्द्रसूरी शासकीय महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को भारतीय रिजर्व बैंक के उपक्रम में स्वाधार फीनएक्सेस टीम के वित्तीय साक्षरता केन्द्र इंचार्ज विनोद डोडियार, ट्रेनर धिरज मोरे के द्वारा बचत और कंपाउंडिंग की शक्ति, छात्रों के लिए बैकिंग अनिवार्यताएं, डिजीटल और सायबर स्वच्छता एवं बैंक के विभिन्न खातों, सरकारी योजनाओं, बचत, बीमा, कर्ज, शिकायत निवारण, साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल लेनदेन के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही महत्वपूर्ण वीडियो प्रोजेक्टर माध्यम से चलाए गए।

इस अवसर पर धार जिला अग्रणी बैंक से एलडीओ विवेक पांडर, बैंक ऑफ इंडिया राजगढ़ से ब्रांच मैनेजर अमित कुमार ने उपस्थित होकर स्वाधार टीम के कार्य में भूमिका निभाई। इस दौरान महाविद्यालय प्रिंसिपल प्रोफेसर एल एस अलावा, प्रोफेसर सरिता जैन मैम, प्रोफेसर आरके जैन, प्रोफेसर डी एस मुजाल्दा एवं स्वाधार फिनेएक्स से एरिया मैनेजर मेमन रेशवाल एवं ट्रेनर आसाराम सोलंकी शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!