Homeअपना शहरसरदारपुर - अखंड ज्योत को नगर भ्रमण करवाकर की घट स्थापना ,...

सरदारपुर – अखंड ज्योत को नगर भ्रमण करवाकर की घट स्थापना , नागदा से पैदल यात्रा कर लाई गई अखंड ज्योत

सरदारपुर। शासन के नियमों का पालन करते हुए युवा नवदुर्गा उत्सव समिति सरदारपुर द्वारा नागदा कुण्ड वाली माता जी लगभग 140 किलो मीटर दूर से पैदल चलकर अखण्ड ज्योत लायी गई। आज सरदारपुर नगर भ्रमण करवाया कर प्राचीन माताजी मंदिर में घट स्थापना हुई। जिसके बाद माता जी प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस बार भी माता रानी की प्रतिमा स्थापना दोपहर 2 बजे कि गई। वही माता की आरती कर प्रसादी वितरण की गई। समिति के अध्यक्ष ज्वालाप्रसाद शर्मा ने चर्चा में बताया कि कोविड 19 का संक्रमण देश मे पूरी तरह ख़त्म हो जाये इस लिए प्रतिदिन माता भक्तों द्वारा मंदिर प्रांगण में हवन पूजन किया जायेगा व विश्व मे शान्ति बनी रहे इस लिए हम सभी युवा प्रार्थना करेंगे। इस दौरान  समिति के सदस्य दिलीप वसुनिया, हितेश गोराना, दिनेश देवड़ा, महिपाल सिंह, लोकेन्द्र बैरागी, मनोज बैरागी, सन्नी राजपूत, अंश मिश्रा, अविनाश आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!