

राजोद। दीपावली के पर्व पर शनिवार को पंचायत भवन रानीखेड़ी पर मां लक्ष्मी जी पूजा अर्चना आरती कर प्रसाद वितरण की गई। वही परिसर में आतिशबाजी भी की गई। पूजा के अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुनील वसुनिया, उपसरपंच बगदीराम बंबोरिया, मंडल अध्यक्ष दीपक फेमस, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ओपी परमार, पंच भारत धनओलिया सचिव भारत सिंह सोलंकी, राजेश गामड, प्रकाश परमार, राहुल धाकड़, रमेश नन्देडा, पूजा पंडित पुनीत द्विवेदी द्वारा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर पंचायत द्वारा सफाई कर्मी व वाटरमेन पंचायत कर्मचारियों को कपड़े मिठाई वितरण की गई। ग्रामीण सहित पंच लोग उपस्थिति थे।