

राजगढ़। वर्षो से हमारी पीढ़ी को जिस समय का इंतजार कर रही थी वह समय अब आ गया हैं। भगवान श्री राम के त्याग, समर्पण तथा सहनता से हमने काफी कुछ सीखा है। मंदिर निर्माण के धन संग्रह के लिए हमे हर घर जाना है। हमेशा ही धर्म के कार्य मे युवाओं का योगदान रहा है और धन संग्रह के कार्य मे भी सभी युवा उत्साह के साथ आगे आए। अयोध्या में ना केवल भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण होगा बल्कि पूरे राष्ट्र का भी निर्माण होगा। उक्त बाते राजगढ़ में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ निधी संग्रह अभियान के कार्यालय के उद्घाटन पर अतिथि के रूप में पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज ने कही। कार्यालय का शुभारंभ कार्यक्रम के अतिथि ज्योतिषाचार्य श्री भारद्वाज, संघ के विभाग कार्यवाह ललित कोठारी, अभियान के खंड संयोजक हरिओम श्रीमाली तथा तहसील संघ चालक राजेश मूणत द्वारा भारत माता एवं भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण तथा दिप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित समाज के प्रमुख नागरिक तथा राम भक्तो को सम्बोधित करते हुए विभाग कार्यवाह ललित कोठारी ने कहा कि हम सभी शोभाग्यशाली है जो मंदिर निर्माण के कार्य से जुड़ रहे हैं तथा हमारी आंखों से हम मंदिर निर्माण देखेंगे तथा हमारे हाथों से निर्माण में सहयोग देंगे। हमारे लिए यह दुर्लभ समय आया है। धन संग्रह के लिए हमे समाज के आखिरी हिस्से तक पहुचना है। राम कार्य के लिए पूरे देश मे ज्वार उठ रहा है और हमे श्री राम मंदिर के निर्माण के साथ राष्ट्र का भी निर्माण करना है एवं अपने मन में अयोध्या बसाना है। कार्यक्रम में स्वागत गीत नगर कार्यवाह सुजीत ठाकुर ने प्रस्तुत किया तथा अतिथियों का परिचय विहिप के संजय छाजेड़ ने करवाया। कार्यक्रम का संचालन खंड कार्यवाह भूपेंद्र राठौर ने किया तथा आभार अंतिम ठाकुर ने व्यक्त किया।