राजगढ़। आईजी विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती योग दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, मा, आईजी एवं स्वामी विवेकानंद की पूजा से हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित राजगढ़ के योग गुरु कमलेश सोनी ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को योग के विभिन्न आसन सिखाएं एवं साथ ही इन आसन से होने वाले फायदे भी बताएं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक राहुल ढाबे ने किया तथा अंत में विद्यालय के प्राचार्य इमरान खान ने योग के वैज्ञानिक प्रभाव विद्यार्थियों को समझाएं एवं कार्यक्रम के अतिथि कमलेश सोनी का माला एवं श्रीफल से सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के शिक्षक राहुल व्यास, हरजी, मनीष, संदीप, ओम प्रकाश जोशी सभी ने योगदान दिया।