सरदारपुर – आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने मंत्री दत्तीगांव को तीसरी किस्त भुगतान व अन्य समस्याओं को लेकर सौंपा स्मरण पत्र
सरदारपुर। आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला शाखा धार के जिला अध्यक्ष ओपी राठौड़ के नेतृत्व में उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव का जन्मदिन बदनावर में बड़ी पुष्प माला से स्वागत कर मनाया गया। जिसमें सरदारपुर, मनावर, गंधवानी, उमरबन, कुक्षी, बदनावर धार नालछा, तिरला, आदि ब्लॉकों से सैकड़ों शिक्षक संवर्ग बदनावर पहुंचा थे। बदनावर में दत्तीगांव का पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर जन्मदिन की बधाई प्रेषित की गई, एवं जिले के ट्राइबल विभाग की लंबित समस्याओं के संबंध में स्मरण पत्र भी सौंपा गया। जिसमे अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लम्बित छठे वेतन मान की तिसरी किस्त में विभाग में देरी, गुरुजियों से संविदा बने नवीन शिक्षकों की क्रमोन्नति, जिन गुरुजियों द्वारा डी एड/बी एड की मार्कशीट रुकने से सेवा सेवप्रथक करने की कारवाही पर रोक लगाने की मांग की गई। साथी ही ओपीएस के लिए समर्थन पत्र की मांग की गई। जिस पर समस्या को प्राथमिकता से हल करने हेतु तुरंत कार्रवाई करते हुए जिलाधीश धार को समस्या शीघ्र हल करने के निर्देश दिए। इस दोरान जिला अध्यक्ष ओपी राठौर, जिला संयोजक कालुराम मारू, ज़िला उपाध्यक्ष गोरेलाल मंडलोई, किशोर सोलंकी तहसील अध्यक्ष मुकमसिंह उच्चवाल, सरदारपुर तहसील अध्यक्ष अनोखीलाल चौधरी, बदनावर तहसील अध्यक्ष डीके सोलंकी आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र दवे एवं सरदारपुर तहसील मीडिया प्रभारी अशोक कुमार बैरागी ने दी।