राजगढ़। सरदारपुर तहसील मे नवीन उद्योगो की स्थापन्ना को लेकर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र धार के द्वारा 22 जनवरी को व्यापारी नगरी राजगढ मे जागरूकता परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। सरदारपुर तहसील के हातोद मे करीब 5 वर्ष पुर्व औद्योगिक क्षैत्र स्थापित हो चुका है। लेकिन वहा पर अभी तक एक भी उद्योग की स्थापन्ना नही हो पाई है। हातोद सहित अन्य स्थानो पर उद्योगो की स्थापन्ना को लेकर राजगढ़ के मेला मैदान स्थित न्यु मधुकर स्कुल मे जागरूकता परिचर्चा का आयोजन 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे होगा। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता जिला व्यापार एंव उद्योग केंद्र के महाप्रबधंक डाॅ. ओपी बोरीवाल होगे। मुख्य अतिथी एसडीएम बीएस कलेश होगे। विशेष अतिथी तहसीलदार प्रेमनारायण परमार एवं लीड बैक अधिकारी बैक आफ इंडिया ओपी आनंद होगे।