सरदारपुर। जिलें में चोरी, लूट, डकैती की बढती घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में एसडीओपी सरदारपुर ऐश्वर्य शास्त्री, थाना प्रभारी सरदारपुर प्रतीक राय के साथ-साथ सायबर क्राईम धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को लगाया गया था। सायबर क्राईम धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि जामदा भूतिया के 5-6 खतरनाक बदमाश मय हथियारों से लेश होकर थाना सरदारपुर की चौकी रिंगनोद अंतर्गत वनचौकी के पीछे जंगल में एकत्रित होकर ताराघाटी से निकलने वाले लोगो को मारपीट कर लूटने व डकैती डालने की योजना बना रहे है। सूचना महत्वपूर्ण होने से सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर एसडीओपी सरदारपुर ऐश्वर्य शास्त्री, थाना प्रभारी सरदारपुर प्रतीक राय, चौकी प्रभारी रिंगनोद राहुल चौहान एवं सायबर क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मय टीम के मुखबिर के द्वारा बताये स्थान पर मय शासकीय वाहन एवं आर्म्स के घेराबंदी हेतु लगाया गया।
सायबर क्राईम ब्रांच धार, थाना सरदारपुर व चौकी रिंगनोद पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर वनचौकी जंगल को चारो ओर से घेराबंदी की जहा पुलिस टीम को 5-6 व्यक्ति अंधेरे मे दिखे, जो कि अचानक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा 4 व्यक्तियों को पकड़ा गया, 2 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।
पकडे गए चारों व्यक्तियों से पूछताछ करते उन्होने अपना नाम कालू पिता मेहरसिंह डावर जाति भील उम्र 36 साल निवासी ग्राम जामदा पटेलपुरा फलिया, शंकर पिता पदमसिंह भूरिया जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम जामदा पटेलपुरा फलिया, अंतर पिता पदमसिंह भूरिया जाति भील उम्र 33 साल निवासी ग्राम जामदा पटेलपुरा फलिया, रमेश उर्फ रमिया पिता चमरा भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम खरबयडी थाना गंधवानी बताया। पकडे गए आरोपियों के कब्जे से 1 देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, 1 धारदार लोहे की तलवार, 1 धारदार लोहे का फालिया, 1 लकडी का लठ, 1 मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमती 50 हजार रूपये का जप्त किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम 6 व्यक्ति राजगढ़ या टांडा से आने जाने वाले लोगो की लूटने व डकैती डालने के लिए यहां एकत्रित हुए थे। भागे हुए बदमाशों का नाम पता पूछते उन्होने उनका नाम नानकिया पिता छिनिया भील निवासी ग्राम भूतिया, भंगू पिता सागवान भील निवासी ग्राम जामदा-भूतिया बताया।पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना सरदारपुर में अपराध क्रमांक 41/2020 धारा 399, 402 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पकडे गए बदमाशो में आरोपी रमेश उर्फ रमिया पिता चमरा भील, थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 29/20 धारा 392 भादवि में नामदर्ज आरोपी था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्ष द्वारा 5 हजार रूपये इनाम की उद्ंघोषणा की गई थी। सायबर क्राईम टीम द्वारा आरोपी रमिया से अपराध सदर में पूछताछ करते उसने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर जनवरी 2020 में कपास व्यापारी के साथ लूट की वारदात करना कबूल किया। विवेचना के दौरान सायबर क्राईम धार टीम एवं गंधवानी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.03.2021 को नुरिया उर्फ नुरत उर्फ भारत पिता कालू बघेल निवासी ग्राम खरबयडी थाना गंधवानी जिला धार व दिनांक 16.09.2020 को शेरू पिता बदन परमार निवासी ग्राम धामाखेडी थाना गंधवानी जिला धार को पकडा था। आरोपी रमिया की सूचना थाना गंधवानी पुलिस को दी जाने पर अपराध सदर में रमिया की फार्मल गिरफ्तार गंधवानी पुलिस द्वारा ली जा रही है। उक्त प्रकरण में 3 बदमाश अभी भी फरार चल रहे है।