चेतक टाइम्ससरदारपुर - विधानसभा

अमझेरा – शासन की नई गाईडलाईन के तहत अब 31 मार्च तक निःशुल्क बनेगें आयुष्मान कार्ड, सरदापुर तहसील के लिए एसडीएम ने अमझेरा पंचायत से की शुरूआत, हितग्राहियों को बांटे कार्ड, रैली निकालकर लोगो को किया जागरूक

Spread the love

 

अमझेरा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योेजना के अंतर्गत अब सभी हितग्राहियों के लिए शासन की नई गाइडलाईन के अनुसार अब 31 मार्च तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगें। सरदारपुर तहसील के लिए इस योजना विधिवत का शुभारंभ ग्राम पंचायत अमझेरा में एसडीएम बीएस कलेश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा के द्वारा किया गया जिसके तहत पहले पंचायत में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें जनप्रतिनिधिकगण एवं ग्रामिणजन उपस्थित रहे तथा उन्हे योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि इस योजना से वे सभी लोग जुड़ेगे जो बीपीएल धारक है तथा ऐसे लोग जिनकी पात्रता पर्चीयाॅ बनी हुई वहीं जो लोग संबंल योजना से जुड़ेे हुए है उन सभी पात्र लोगो कोे 31 मार्च तक निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जाएगें जिसके लिए ग्राम पंचायत में केन्द्र खोला गया है। सभी अपना आधार कार्ड एवं समग्र आई के माध्यम से पंजीयन कराकर आयुष्मान कार्ड धारक बनकर योजना का लाभ उठाये। योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष प्रति परिवार को स्वास्थ्य लाभ के लिए 5 लाख रू. का लाभ उठा सकेगें। उन्हौनेे उपस्थित सभी पंचायत सचिवों को भी स्पष्ट निर्देष दिये तथा बताया कि सभी पात्र लोगो के शत प्रतिषत बने उसके योजना का प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक करें। साथ ही योजना के शुभारंभ के अवसर पर कुछ लोगो को आयुष्मान कार्ड भी वितरीत कर उन्हे योजना की जानकारी दी गई। इसके बाद उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ सहीत नगर के मुख्य मार्ग पर जनजागरूकता रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर पंचायत अधिकारी मुकेश पंडित, सरपंच पप्पू अजनारे, सचिव रूगनाथसिंह चोहान, उपसरपंच प्रवीण गुप्ता सहीत प्राचार्य आरपी दोहरे, प्रदीपसिंह पंवार, कैलाशचंद्र बघेल, नवीन पंचोली, एसके आयंगर, वैशाली देशमुुख, प्रवीण पंचोली, करणसिंह यादव, शुभम दीक्षित धीरेन्द्र रघुवंशी आदि अन्य उपस्थित रहे।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button