सरदारपुर – महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर ऑनलाईन वेबीनार का हुआ आयोजन
सरदारपुर। श्री राजेन्द्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर – राजगढ़ में विज्ञान संकाय द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर ऑनलाईन वेबीनार का आयोजन प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा तथा आंतरिक गुणवत्ता उन्नयन समिति एवं वर्ल्डबैंक प्रभारी प्रो. श्रीमती सरिता जैन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का विषय “विज्ञान विषय में कॅरीयर के अवसर” था। कार्यक्रम की शुरूआत में प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा ने स्वागत भाषण दिया। तथा प्रो.सरिता जैन ने महाविद्यालय का संक्षिप्त परीचय दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्त्ता प्रो. कपिल तारे सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर विज्ञान चोईथराम काॅलेज इन्दौर, के द्वारा व्याख्यान दिया गया। उन्होंने विज्ञान विषय में विद्यार्थियों से परम्परागत एवं अपरम्परागत स्ट्रीम्स में कॅरीयर बनाने के अवसरों के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक एवं रोचक जानकारीयां दी। उन्होनेें जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं कम्प्यूटर विज्ञान के कई नये कॅरीयर अवसरों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में गुगलमीट के माध्यम से लगभग 130 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वर्ल्डबैंक टीम की सदस्य डाॅ.सपना कासलीवाल, प्रो.पल्लवी गुप्ता तथा डाॅ. निधी बाजपेई ने किया एवं आभार प्रो.सुरेन्द्र रावत व्यक्त किया। क्रार्यक्रम में प्रो. आरके जैन, वर्ल्डबैंक टीम के सदस्य डाॅ. डीएस मुजाल्दा, महाविद्यालय परिवार से डाॅ. ममता दास, डाॅ. आईएस डावर, डाॅ. स्नेहलता सिंह, डाॅ. राकेश शिन्दे, डाॅ. रंजना पाटीदार, डाॅ. जितेन्द्र भगोरे, अरूण सुरसुद्दे, मोहनसिंह डावर, महेन्द्र अलावा, दिपेश डांगी का़ कार्यक्रम मे सहयोग रहा।