दसाई। गुरुवार को महाशिवरात्रि महापर्व नगर सहित क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया। अलसुबह से ही अम्बिका माता मन्दिर, भवानी माता मन्दिर, गुप्तेश्वर मन्दिर, कुम्हार पाट, अतिप्राचान रामरामेश्वर मन्दिर सहित अनेक शिवालयों में दर्शन, पूजन के लिये भक्तो का जमावडा रहा, साथ ही शिवलिंग का विषेष श्रंगार किया गया। दोपहर में महाआरती के साथ-साथ महाप्रसादी का वितरण किया गया। समीपस्थ ग्राम जयंतीधाम में उण्डवा नदी के दूसरे तट पर विराजमान बाबा श्री उण्डेश्वर महादेव मन्दिर में पर्व को लेकर काफी उत्साह का माहौल रहा।सुबह से ही काफी भीड दर्शन के लिये रही। जिससे ऐसा लग रहा था मानो कोई मेले का आयोजन हो रहा हो। प्रातः श्री उण्डेश्वर महादेव का महाभिषेक विशेष पण्डितो द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाबा महादेव का भांग से विशेष श्रंगार डीसी सोनगरा, दिनेश पटेल, गजेन्द्र पौराणिक,सरदार पाटीदार, सुरेेश पाटीदार, संजय विश्वकर्मा, दिनेश पाटीदार, विष्णु पाटील, रामकरण पटेल, सहित अनेक लोगो द्वारा किया गया। महाआरती के साथ-साथ फलहारी प्रसादी का वितरण किया गया। सुबह से देर रात तक यहाॅ कई धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
दसई – धूमधाम से मनाई महाशिवरात्रि, शिवालयों में भक्तों को रही भीड़
RELATED ARTICLES