

सरदारपुर। ग्राम पंचायत बोडिया के सीएससी संचालक सुभाष बारिया द्वारा सीएससी अन्तर्गत पेंशन हितग्राहियों की पेंशन राशि में गडबडी सम्बंधित शिकायत प्राप्त होने पर प्रदिप शर्मा, सीएससी मेरेजर, हिमांशु नागोरिया ईगवर्नेश मेनेजर तथा अजय तोमर ससासुवि अधिकारी, द्वारा ग्राम पंचायत बोडिया के सीएससी सेन्टर का ओचक निरिक्षण किया गया। जिसमें सुभाष बारिया द्वारा पेंशन हितग्राही के खाते से अधिक राशि निकाली जाकर उन्हें कम राशि का भुगतान किया गया। जिसकी पुष्टी बैंक मेनेजर एवं संबंधी पेंशन धारी द्वारा सम्बंधित जांच दल के समक्ष की गई। उक्त प्रकरण में मोका पंचनामा तैयार करते हुवे सुभाष बारिया, सीएससी संचालक बोडिया के लेपटॉप सहीत सीएससी की अन्य सामग्री जप्त की गई हैं एवं सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आवश्यक कार्यवाही करते हुवे वरिष्ट अधिकारी को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है।