

सरदारपुर। जनजाति विकास मंच तहसील सरदारपुर द्वारा स्वतंत्रता सेनानी इंडियन राबिन हुड महान क्रांतिकारी वीर योद्धा जननायक टंट्या मामा भील की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सरदारपुर स्थित चौराहा पर टंट्या मामा भील की प्रतिमा पर जय घोष के साथ माल्यार्पण किया गया। इस दौरान गोविन्द वडखिया, रामप्रकाश मछार, धर्मेंद्र मंडलोई, दिवानसिंह मकवाना, सुरेश गुंडिया, हेमराज हटिला, दलसिंह अमलियार, जमना भुरिया, वर्दीचन्द्र बामनिया, अजय भगोरा, दिवान भुरिया, दिलीप मछार मौजूद थे।