बामनिया। ग्राम पंचायत बोलासा में “जल जीवन मिशन” योजनांतर्गत 54.20 लाख की लागत की नल जल योजना का भूमिपूजन क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांसद डामोर ने कहा कि में इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा साथ ही, ग्राम बोलासा के लोगो ने सिंचाई के पानी की गंभीर समस्या के बारे में भी अवगत कराया, तो सांसद ने आश्वाशन दिया की कही से भी सिंचाई के पानी की व्यवस्था करवाऊंगा ये मेरी पहली प्राथमिकता हे। साथ ही ग्राम बोलासा के लोगो ने नवीन गेंहू उपार्जन केन्द्र खुलवाने के लिए सांसद को धन्यवाद दिया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर, बोलासा के वरिष्ठजन संजय पाटीदार, प्रह्लाद पाटीदार, पुरषोत्तम पाटीदार, भगवतीलाल पाटीदार, दौलत पाटीदार, आशाराम पाटीदार, ओमप्रकाश राठौर सेमरोड आदि उपस्थित थे।
बामनिया – बोलासा में लाखो कि लागत की नल जल योजना का सांसद डामोर ने किया भूमि पूजन
RELATED ARTICLES