सारंगी। जिला कलेक्टर रोहितसिंह, सीएमएचओ ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर राहुल गणावा, एसडीएम पेटलावद शिशिर गेमावत के निर्देशनमें बीएमओ डॉक्टर एमएल चोपड़ा, एममो डॉ. सुरेश कटारा के मार्गदर्शन में कोविड-19 टीकाकरण के तहत 45 व 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी पर टीके लगाए जा रहे हैं। टीकाकरण को लेकर सभी व्यक्तियों में उत्साह नजर आ रहा है। टीकाकरण सेंटर पर 45 वर्ष से अधिक आयु की महिला और और पुरुषों ने पहुंचकर टीका लगवा रहे है। एमओ डॉ. सुरेश कटारा ने बताया कोविड-19 का टीकाकरण निशुल्क है एवं पूर्ण रूप से सुरक्षित है उन्होंने 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों से आह्वान किया है। सारंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण अवश्य करवाएं वैक्सीन के लिए पोर्टल के माध्यम से अग्रिम पंजीयन करा सकते हैं एक भी व्यक्ति कोरोना टीकाकरण से वंचित ना रहे। कोविड-19 वैक्सीनेशन संबंधित अफवाह एवं किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है। टीकाकरण के लिए सेंटर पर आने पर अपने साथ आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर आए। पाटीदार समाज के वरिष्ठ चंपालाल पाटीदार ने नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने भी कोविड-19 का टीका लगवाया। टीकाकरण सेंटर पर एमओ डॉ. सुरेश कटारा, कंप्यूटर ऑपरेटर भगोरा, एएनएम चंदा शर्मा, मंजुला पवार, बेशम चौहान, संदीप मैडतवाल, सीएचओ सरस्वती पाटीदार, हेमलता सोलंकी, महेश पाटीदार एवं सभी कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।
सारंगी – 45 एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग बड़े उत्साह से लगवा रहे हैं कोरोना का टीका, लोगो से कर रहे प्रशासन की गाइडलाइन का करने की अपील
RELATED ARTICLES