

दसाई। कोरोना महामारी के बढते सक्रंमण के कारण शहरो के साथ-साथ बडे गांवो में भी प्रशासन के द्वारा दो दिन का पूर्ण लाॅकडाउन लगा दिया गया। जिसके तहत शनिवार को नगर में पूर्ण लाॅकडाउन रहा। बाजार में सुबह से ही सन्नाटा छाया रहा। मात्र मेडिकल की दुकाने खुली रही। ग्राम पंचायत और पुलिस विभाग द्वारा लोगो को मास्क लगाने की समझाइस दी गई। चौकी प्रभारी प्रशांत पाल, नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर, पंचायत सचिव राकेश भाटी आदि ने बेवजह बाहर निकलेने वालो को घर पर ही रहने की समजाइस दी।