

राजगढ़। कोरोना महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच कोरोना वैक्सीन का टीका लगाना ही कारगर बचाव है। रविवार को नगर के चबूतरा चौक स्थित स्थानक भवन पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से भारत विकास परिषद एवं सेवा भारती शाखा राजगढ़ इकाई के तत्वाधान में दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सेवा भारती से विभाग के सेवा प्रमुख लक्ष्मण सोलंकी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष निर्मित जैन तथा सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिको ने पहुँच कर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। शिविर के पहले दिन 200 से अधिक लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया। भारत विकास परिषद शाखा राजगढ़ के अध्यक्ष निर्मित जैन तथा सचिव आशीष बजाज ने बताया कि स्थानक भवन पर सोमवार 12 अप्रैल को भी निःशुल्क रूप से कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। साथ ही सोमवार को सीरवी समाज धर्मशाला दलपुरा में भी टीकाकरण शिविर का आयोजन होगा। जहां प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को निःशुल्क रूप से टीका लगाया जाएगा।