

सरदारपुर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण अभियान तेज किया गया है। अवकाश के दिन भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर कोरोना के टीके लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज टीकाकरण केंद्रों पर 1300 से अधिक लोगो को कोरोना के टीके लगाए गए है। सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए आज बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को 1200 लोगो को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था। लोगो मे टीके के प्रति काफी जागरूकता देखने को मिली है। आज 1349 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल भी बड़े पैमाने पर कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। कल 4200 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य है। कल टीकाकरण केंद्रों पर प्रातः 10 बजे से 45 वर्ष से अधिक की उम्र के सभी लोगों को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे।