सारंगी। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बीएमओ पेटलावद डॉ. एमएल चोपड़ा, एमओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी डॉ. सुरेश कटारा के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही लोगों को समझाइश दी गई। इसी के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र बैगनबड़ी एएनएम निशा बंसल द्वारा ग्राम हिंडोला, बावड़ी, छायन पाड़ा, कुंडिया, पाड़ा में घर-घर जाकर किल कोरोना सर्वे के अंतर्गत लोगों की स्क्रीनिंग की गई और समझाइश दी गई। सर्वे कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर भरत निनामा, एएनएम निशा बंसल आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।
सारंगी – ग्रामीण क्षेत्र में कील कोरोना सर्वे अभियान की हुई शुरुआत
RELATED ARTICLES