

राजगढ़। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा हैं। कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में करने हेतु जिला कलेक्टर द्वारा शादियों पर भी पाबंदी लगा दी गई हैं। इसी के चलते आज राजगढ़ थाना टीआई दिनेश शर्मा द्वारा थाना परिसर में बैंड बाजो तथा डीजे संचालकों की बैठक लेकर उन्हें नोटिस दिया गया। साथ ही बैंड तथा डीजे के संचालन पर कार्रवाई करने की बात कही गई। बैठक में टीआई श्री शर्मा ने डीजे तथा बैंड संचालकों को कहा कि शादियों पर पाबंदी लगाई गई हैं। अगर कोई भी शादी में बैंड, डीजे या ताशे बजवाने हेतु आता है तो उनसे इस सबंधी परमिशन की कॉपी मांगी जाए। अगर कही भी डीजे, बैंड या ताशे बजाते हुए पाए जाते है तो संचालको पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी श्री शर्मा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि महामारी के इस दौर में सभी प्रशासन का सहयोग करें। सभी के सहयोग से ही संक्रमण की चेन टूटेगी।