रिंगनोद। सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी रामसिंह मेड़ा तथा जनपद पंचायत सीईओ शैलेंद्र कुमार शर्मा ने रिंगनोद के कन्या आश्रम में बनाए गए 50 बेड वाले क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। जिसके बाद ग्राम पंचायत भवन पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर चर्चा की गई। बैठक में व्यापारियों, ग्रामीणों से अधिकारियों ने कोविड-19 के मामलों की रोकथाम के लिए रिंगनोद कन्या छात्रावास में 50 बेड वाले क्वारंटाइन सेंटर की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सुविधा और टीकाकरण को लेकर चर्चा कर सुझाव भी मांगे। ग्रामीणों से चर्चा के दौरान जल संसाधन विभाग के एसडीओ अशोक गर्ग, रिंगनोद पुलिस चौकी प्रभारी राहुल चौहान, ग्राम पंचायत सचिव अखिलेश मोलवा, पटवारी बनसिंह भाभर, भाजपा नेता नवीन बानिया सहित कई व्यापारी और ग्रामीण मौजूद रहे।
रिंगनोद – अधिकारियों ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण, ग्रामीणों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधा तथा टीकाकरण पर की चर्चा
RELATED ARTICLES