धार – जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर निर्विघ्न व शांतिपूर्ण मतदान जारी, कलेक्टर व एसपी ने धार के ब्रम्हाकुंडी में डाला वोट
धार। जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव हेतु निर्विघ्न व शांतिपूर्ण मतदान जारी है। मतदान को लेकर जिले भर में सुबह से ही उत्साह देखा जा रहा है। आमजन के साथ ही अधिकारी भी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंच रहें है। धार जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने धार की शासकीय हाई स्कूल ब्रम्हाकुंड़ी में स्थापित मतदान केन्द्र में मतदान किया। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने भी इस मतदान केन्द्र पर परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतदान के बाद कलेक्टर मिश्रा ने सभी मतदाताओं से कहा कि मैंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है। आप सभी अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाले।
इधर, बात की जाए मतदान के आंकड़ों की तो प्रातः 11 बजे तक सरदारपुर विधानसभा में 20. 8 प्रतिशत, गंधवानी विधानसभा में 21.13 प्रतिशत, कुक्षी विधानसभा में 24. 2 प्रतिशत, मनावर विधानसभा में 27.96 प्रतिशत, धरमपुरी विधानसभा में 20 प्रतिशत तथा धार विधानसभा में 20.3 प्रतिशत मतदान हुआ है।