
सरदारपुर। विधानसभा क्षेत्र मे मतदान के दौरान कही पर से भी किसी प्रकार की घटना की सूचना नहीं मिली। शांतिपूर्ण मतदान होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना मे इस बार सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र मे जरूर एक प्रतिशत मतदान कम हुआ है। रिटर्निंग अधिकारी राहुल चौहान ने बताया कि चर्चा शाम 6 बजे तक सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र मे 77.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जबकि पिछली बार सरदारपुर विधानसभा मे करीब 78 प्रतिशत मतदान हुआ था। यहां पर 2 लाख 25 हजार 555 मतदाताओं मे से 1 लाख 73 हजार 721 मतदाताओं ने मतदान किया है। पुरुष मतदाताओ ने 88 हजार 361 व महिला मतदाताओ 85 हजार 360 ने मतदान किया है।