Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - राजोद में वरिष्ठ पत्रकार नंदराम नायमा व उनके बेटों पर...

सरदारपुर – राजोद में वरिष्ठ पत्रकार नंदराम नायमा व उनके बेटों पर जानलेवा हमला, गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल किया रैफर

सरदारपुर। जिले में पत्रकारों पर हमले की घटना बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों पार्किंग को लेकर मांडू में मीडियाकर्मी के साथ होटल संचालक ने मारपीट की थी। तो शनिवार को राजोद मे वरिष्ठ पत्रकार नंदराम नायमा एवं उनके बेटों के साथ पडोसी ने मकान विवाद को लेकर मारपीट कर चोट पहुंचाई। वरिष्ठ पत्रकार नंदराम नायमा उनके पुत्र राजेश एवं विजय के साथ पडोसी बनवारी धाकड, गणेश, पवन, उमा, शंकुतलाबाई, रमेश, देवीलाल, श्रीराम, विशाल धाकड और तरूण टेलर ने रॉड और डंडो मारपीट की जिससे वे गंभीर घायल हो गए।

नायमा का बस स्टैड पर मकान है। जहां पर पडोसी उनके मकान के सामने पूर्व में अवैध रूप से सीढ़ी बना चुके थे। तथा शनिवार को दरवाजे के समीप दीवार बनाकर रास्ता बंद कर रहा था। तभी छोटे पुत्र विजय ने सूचना देकर पिता व भाई को बुलाया और कहा कि दरवाजे के समीप दीवार बनाकर रास्ता क्यों बंद कर रहे हो तभी इन लोगों ने मारपीट कर चोट पहुंचाई। तीनों का राजोद मे प्राथमिक उपचार के बाद भोज चिकित्सालय धार रेफर किया गया।

घटना की खबर लगते ही जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पंडित छोटु शास्त्री जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घटना पर रोष जताते हुए घटना की जानकारी लेकर तुरंत पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की। जिलाध्यक्ष शास्त्री ने बताया की जल्द ही इस मामले मे प्रतिनिधि मंडल आईजी से भी मिलेगा।

वहीं इस मामले में पुलिस ने फरियादियों को भी आरोपी बना दिया है। घटना के दौरान पीटने और गंभीर रूप से घायल वरिष्ठ पत्रकार नंदराम नायमा, उनके पुत्र राजेश नायमा, अशोक नायमा और विजय नायमा को भी आरोपी बना दिया। पुलिस ने दुसरे पक्ष की रिपोर्ट पर इन चारों के खिलाफ भी केस दर्ज कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!