Homeअपना शहरभूतिया की रहने वाली महिलाओं के आरोप व कांग्रेस विधायक द्वारा सौंपे...

भूतिया की रहने वाली महिलाओं के आरोप व कांग्रेस विधायक द्वारा सौंपे गए आवेदन पर धार में पुलिस ने प्रकरण किया दर्ज

धार।
गंधवानी क्षेत्र के टांडा थाना अंतर्गत ग्राम जामंदा भूतिया की रहने वाली
महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में कल देर रात्रि में अजाक थाने पर
अपराध पंजीबद्व किया गया है। पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के
खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार
कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने अजाक थाने पर आकर आवेदन दिया था, कि भूतिया
सहित अन्य तीन ग्राम की 4 महिलाओं के साथ पुलिस दबिश के दौरान दुष्कर्म
हुआ है। जिसपर पुलिस ने 376(डी) में प्रकरण दर्ज किया है। 
गौरतलब
है, कि जामंदा भूतिया क्षेत्र में पुलिस की दबिष गत दिनों 25 जनवरी के दिन
हुई थी, जिसके बाद देर शाम उसी दिन महिलाओं को साथ में लेकर कांग्रेस
विधायक धार जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां पर मेडिकल करवाने की बात कहने लगे।
वहीं देर रात्रि में ग्रामीणों को साथ में लेकर कांग्रेस विधायक अजाक थाने
पर पहुंचे थे, जहां पर दो आवेदन पुलिस को सौंपे गए। वहीं अगले दिन कांग्रेस
के नेता प्रतिपक्ष व अन्य साथियों ने धरना देकर प्रदर्शन किया था। इधर
पूरे मामले में भाजपा भी सामने आई। भाजपा कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष व
मनावर विधायक रंजना बघेल तथा जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों से चर्चा कर
कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाए। जिसका जवाब कांग्रेस विधायक ने भी दिया।
वहीं कल दोपहर में जयस संगठन के युवाओं द्वारा भाजपा के दानों नेताओं के
पुतले फूंके गए। इसके बाद कल देर रात्रि में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया
है। 
डीएसपी ने चर्चा में बताया कि महिलाओं के बयान के बाद पुलिस ने मामले में दुष्कर्म को लेकर अपराध पंजीबद्व कर लिया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!