Homeचेतक टाइम्सहिन्दू महासभा ने राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन, भोजषाला में हो मूर्ति...

हिन्दू महासभा ने राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन, भोजषाला में हो मूर्ति स्थापना

    धार। अखिल भारत हिन्दू महासभा धार नगर ईकाई द्वारा आज राष्ट्रपति के नाम भोजशाला में माता सरस्वती की मूर्ति स्थापित करने हेतू एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया।

 ज्ञापन में लिखा गया कि धार में माता सरस्वती का एक प्राचीन मंदीर है। जिसे भोजशाला कहा गया है, मुगल आक्रमण के समय भोजशाला को खंडित करने का प्रयास किया गया एवं मस्जिद के रूप में परिवर्तीत करने का असफल प्रयत्न किया गया। जिसके लिये हिन्दू समाज ने सैकडो आंदोलन किये, और कभी नमाज नही पडने दी। आजादी के बाद मुस्लिम तुष्टिकरण करने के लिये वहा नमाज पढने दी गई। लेकिन सभी ऐतिहासिक एवं कानुनी तथ्यो से यह सिद्ध हो चुका है कि भोजशाला एक हिन्दू मंदिर है और भोजशाला हर वर्ष बसंत पंचमी पर मॉ सरस्वती का जन्मोत्सव मनाया जाता है व हर मंगलवार पूजा अर्चना कर महाआरती की जाती है। फीर भी वहॉ मुस्लिम समाज को नमाज पढवाकर मुस्लिम तुष्टिकरण को बढावा दिया जा रहा है। हिन्दू महासभा की यह मांग है कि भोजशाला में मॉ सरस्वती की मुर्ती स्थापित करवाई जाये और हिन्दू समाज को पूर्ण रूप से सौंपी जाये। जिसे हिन्दू समाज की भावनाओ का सम्मान हो। उक्त ज्ञापन का वाचन नगर अध्यक्ष पं.लोकेश त्रिवेदी ने किया एवं ज्ञापन देते समय हिन्दू महासभा नगर के दिपक, चेतन, राजु, पियुष, शुभम, पंकज, सावन, हितेष, मनोज, राहुल, गुलशन, दिलीप एवं समस्त हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
   

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!