Homeचेतक टाइम्सहत्या के विरोध मैं सीरवी समाज ने सौपा ज्ञापन...

हत्या के विरोध मैं सीरवी समाज ने सौपा ज्ञापन…

सरदारपुर।
राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलाडा के निवासी सीरवी शिक्षा समिती के
संस्थापक एवं आईपंथ के प्रचारक कथा प्रवक्ता, शिक्षा प्रेमी, समाज रत्न ,
समर्पित समाजसेवी डां. पुखराजजी सीरवी 62 वर्ष कि सोमवार देर रात्री बडेर
बिलाडा- जेतिवास मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर मैं गुप्त नवरात्री मैं साधना
कर रहै थे तभी मंदिर मैं चौरी करने आये चोरो ने चौरी का प्रयास कर रहै थे
तो डां. पुखराज ने ये देख चोरो  का विरोध किया तो चौरो ने उन पर धारदार
हथियारो से हमला किया जिससे उन्हे सिर व हाथ मैं गम्भीर चौटे आई। जिससे
उनकी मृत्यु हो गयी। 
 
घटना के बाद सम्पुर्ण सीरवी समाज ने विरोध जताते हुवे
सीरवी समाज सरदारपुर तहसिल, आईजी विद्या पिठ स्कूल राजगढ, सीरवी समाज
ट्रस्ट राजगढ क्षेत्र के नेतृत्व मैं सरदारपुर एसडीएम कार्यालय पर तहसिलदार
सुनिल जायसवाल को मुख्यमंत्री ,धार जिला कलेक्टर ,धार जिला पुलिस अधिक्षक
के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन डॉ. दिनेश सतपुडा ने किया। ज्ञापन
के माध्यम से हत्यारो को जल्द पकड कर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई।
सिर्वी समाज सरदारपुर तहसिल, आईजी विधा पिठ स्कूल राजगढ, सिरवि समाज ट्रस्ट
राजगढ द्वारा डॉ. पुखराज सीरवी के परिवार को 41 हजार रूपये कि आर्थिक मदद
कर सहयोग राशि भी एकत्रित की गई!
 

   इस दौरान पुर्व परगना अध्यक्ष बाबुलाल
चौधरी ,नन्दाजी मोलवा,  हुक्मीचन्द्र सेन्चा  , वरदीचन्द्र चौयल,शम्भु
परवार, तहसिल अध्यक्ष मदन चौयल ,सचिव डॉ. मुन्नालाल भायल, बाबुलाल परवार,
अखिलेश मौलवा, रोहित सिर्वी,गेंदालाल अगलेचा, पप्पू चौधरी, मुकेश काग,
शांतिलाल सौलंकी, प्रेम सौलंकी, राजेश लछेटा आदि सीरवी समाज के समाजजन
उपस्थित थे। उक्त जानकारी सीरवी समाज के तहसील मिडिया प्रभारी विनोद परवार
धुलेट ने दी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!