Homeअपना शहरकंजरोटा में बोरिंग मशीन का ट्रक पलटा, 3 की मौत...

कंजरोटा में बोरिंग मशीन का ट्रक पलटा, 3 की मौत…

सरदारपुर।
राजगढ़ – कुक्षी हाइवे पर कंजरोटा गांव में बोरिंग मशीन का ट्रक क्रमांक
यूपी 42 टी 9329  अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। एक प्रत्यक्ष दर्शी ने
बताया की बोरिंग मशीन ट्रक बिजली के खम्भे से टकराया व जैसे ही ट्रक टकराया
तो ट्रक के चालक को अचानक झटका लगा व ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।
जहाँ ट्रक पलटी खाया वहा गांव कंजरोटा के 3 ग्रामीण खड़े थे ट्रक उन्ही पर
पलटी खा गया। जिसके बाद लोगो  ने पुलिस को सुचना दी एवं क्रेन की मदद से
दबे हुवे तीनों ग्रामीणों को उठाया इस दौरान 2 की मौके पर ही मौत हो गई थी व
एक ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। प्रत्यक्ष दर्शी के
अनुसार यह भी हो सकता है की ग्रामीण बाइक से कहि आ – जा रहें होंगे। 
मिली
जानकारी के अनुसार तीनो मृतक गांव कंजरोटा के सीरवी समाज के थे। मृतक के
नाम रोहित सीरवी उम्र 30 वर्ष, मुकेश पिता कालू सीरवी उम्र 28 वर्ष एवं
जगदीश पिता कन्हैयालाल सीरवी उम्र 23 वर्ष है। वही तीनो मृतक एक ही परिवार
के होना भी बताया जा रहा है। 
वही ट्रक चालक का घायल होना भी बताया जा रहा है। 
 घटना
की खबर मिलते है सरदारपुर टीआई कैलाश बारिया, रिंगनोद चौकी प्रभारी एएस
कटारा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल व ग्रामीण मौजूद है।
सरदारपुर एसडीएम अभयसिंह ओहरिया ने बताया की कुल 3 लोगो की मृत्यु हुई है। 2 की मौके पर ही मौत हो गई थी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!