Homeचेतक टाइम्ससिरवी समाज ने सौपा ज्ञापन, मृतक परिवार को शासन दे आर्थिक सहायता..

सिरवी समाज ने सौपा ज्ञापन, मृतक परिवार को शासन दे आर्थिक सहायता..

सरदारपुर। कल रात्री कंजरोटा में बोरिंग मशीन का ट्रक पलटने से सिरवी समाज के तिन युवको की मौत हो गई थी। हादसे के बाद आज ग्राम कंजरोटा में अखिल भारतीय सिरवी महासभा मध्यप्रदेश व क्षत्रिय सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ़ द्वारा एसडीएम अभयसिंह ओहरिया, तहसीलदार सुनील जायसवाल एवं सरदारपुर एसडीओपी गोरीशंकर चढ़ार को ज्ञापन देकर मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई। समाज द्वारा सौपे गये ज्ञापन में बताया की कल शाम को सिरिव समाज के तिन युवा रोहित पिता दगडू सिरवी उम्र 30 वर्ष,  मुकेश पिता कालूजी सीरवी उम्र 28 वर्ष, जगदीश पिता कन्हैया सिरवी उम्र 23 वर्ष का कल रात बोरिंग मशीन का ट्रक पलटने से आकस्मिक दूर्घटना में निधन हो गया। जिसके कारण समाज को भारी क्षति हुई है। सम्पूर्ण सिरवी समाज शासन से यह मांग करता है की मृतक परिवार की दुःखद घड़ी में आर्थिक रूप से मदद करें। वही विधायक प्रतिनिधि के रूप में मण्डल अध्यक्ष नवीन बानिया ने प्रत्येक परिवार को 10 हजार रूपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। ज्ञापन का वाचन तहसील अध्यक्ष मदन चोयल एंव जिला प्रतिनिधि बाबूलाल परवार ने किया। इस दौरान समाज के मांगीलाल हामड, प्रकाश वरफा, अखिलेश मोलवा, हेमाजी चोयल, बाबूलाल चौधरी, गोपाल सोलंकी, रामजी पटेल, नेमाजी वरफा, रामजी लछेटा, भीमाजी चौधरी, रोहित हामड, मुकेश चोयल आदि बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
वही तहसीलदार सुनील जायसवाल ने बताया की सिरवी समाज ने ज्ञापन दिया है। सड़क दुर्घटना के अंतर्गत शीघ्र ही राशि स्वीकृत कर परिजनों को दे दी जायेगी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!