Homeअपना शहरचेतक टाइस्म डॉट कॉम का हुआ विधीत भव्य शुभारंभ...

चेतक टाइस्म डॉट कॉम का हुआ विधीत भव्य शुभारंभ…

चेतक टाइम्स ब्यूरो, राजगढ़। आज नगर की न्यू मधुकर स्कुल परिसर में चेतक टाइम्स डॉट कॉम का विधिवत भव्य शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के पूर्व समस्त अतिथीयों द्वारा चेतक टाइम्स के मोहनखेड़ा गेट स्थित ऑफीस का फिता काटकर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में सबसे पहले परम पूज्ये ज्योतिषाचार्य श्री पुरूषोत्तमजी भारद्वाज माताजी मंदिर राजगढ़ द्वारा विधिवत पुजन अर्चन कर चेतक टाइम्स के आफिस का फिता काटा इस दौरान धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष छोटूजी शास्त्री, सरदारपुर एसडीएम अभयसिंहजी ओहरिया, सरदारपुर एसडीओपी गोरिषंकर जी चढ़ार, 6 पीएम न्यूज पेपर के संभागीय ब्यूरो मुस्लिमजी शेख नईदूनिया राजगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार विरेन्द्र जी जैन, राजगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपालजी सोनी, समाजसेवी गोविंद जी पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य संजयजी बघेल आदी ने फिता काटा एवं ऑफिस का अवलोकन किया।

चेतक टाइम्स के कार्यालय के उद्घाटन के बाद राजगढ़ के मेला मैदान स्थित न्यू मधुकर स्कुल परिसर में चेतक टाइम्स डॉट कॉम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम स्थल पर  धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं. छोटूजी शास्त्री, सरदारपुर एसडीएम अभयसिंहजी ओहरिया, सरदारपुर एसडीओपी गोरिषंकर जी चढ़ार, धार न्यूज चेनल के वरिष्ठ पत्रकार अविनाषजी शर्मा धार, 6 पीएम न्यूज पेपर के संभागीय ब्यूरो मुस्लिमजी शेख नईदूनिया राजगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार विरेन्द्र जी जैन, राजगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपालजी सोनी,  समाजसेवी गोविंद जी पाटीदार, पूर्व विधायक प्रतापजी ग्रेवाल अतिथी के रूप् में मंचासीन थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलन कर किया। जिसके बाद शासकीय महाविद्यालय की छात्रा आषा एवं पुनम द्वारा सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम में स्वागत भाषण चेतक टाइम्स के सम्पादक हुकमसिंह राजपुत ने दिया जिसके बाद चेतक टाइम्स के संपादक रमेष प्रजापति द्वारा चेतक टाइम्स डॉट कॉम न्यूज पोर्टल के बारे में संक्षीप्त जानकारी दी।

कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देते हुए सरदारपुर एसडीएम अभयसिंहजी ओहरिया ने कहां की संघर्ष के बिना कोई सफलता नही मिलती है। हमारे दोनो पत्रकारों ने संघर्ष कर चेतक टाइम्स न्यूज पोर्टल का शुभारंभ किया है। जिन्हे में शुभकामनायें देता हुं। वही धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं. छोटूजी शास्त्री ने कहां की पत्रकारिता के क्षैत्र में बहुत चुनोतियां है और यह चुनोतिया उन्हे के समाने आती है जिसका वे सामना करना जानते है। पत्रकारिता के क्षैत्र में दोनो युवा पत्रकारों ने उर्जावान एवं सक्रियता के साथ आज चेतक टाइम्स का शुभारंभ किया है जों निष्चीत ही सफलता प्राप्त करेंगा। आज के दौर में शोसल मिडीया काफी फैल चुका है और राजगढ़ – सरदारपुर क्षैत्र में एक स्थानिय वेबसाईट की जरूरत थी जो आज चेतक टाइम्म के माध्यम से पुरा हुआ है। अब सरदापुर – राजगढ़ क्षैत्र की हर खबर चेतक टाइम्स के माध्यम आगे तक पहुचेग। दोनो पत्रकारों को शुभकानायें एवं सकारात्म सौच से पत्रकारीता करेंगे ऐसी मेरी कामना है। वही सरदारपुर एसडीओपी गौरीषंकरजी चढ़ार ने कहां की बिना किसी दबाव के पत्रकारिता करे। अगर आप कोई अच्छा कार्य करोंगे तो दबाव भी बनेगा जो हर किसी पर बनता है। दोनो पत्रकार बधाई के पात्र है एवं दोनो को मेरी शुभकामनाएं। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धार न्यूज चेनल के वरिष्ठ पत्रकार अविनाषजी शर्मा ने कहा की शोसल मिडीया जो आज के दौर में महत्ती भुमिका निभा रही है। जिसको लेकर राजगढ़ – सरदारपुर क्षैत्र में चेतक टाईम्स के माध्यम से जो प्रयास किये गये है। उसके लिए दोनो पत्रकार बधाई के पात्र है एवं हम उम्मीद करते है की विष्वसनियाता के साथ तुरंत खबर उपडेट करेंगे। इनके द्वारा हमे भी मदद मिलेगी ऐसी में आषा करता हुं।  6 पीएम न्यूज पेपर के संभागीय ब्यूरों मुस्लिम जी शेख ने कहा की कागज, कलम और दवात के सही विष्लेषण से एक अच्छा समाचार बनता हुं। निष्चीत ही पत्रकारिता के क्षैत्र में कठीनाईया बहुत है। लेकिन दोनो युवा पत्रकारों द्वारा जो प्रयास किया है वह सराहनीय है। मे शुभकाना देता हुं की निष्चीत ही आप सफलता प्राप्त करें। वहीं राजगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष गोपालजी सोनी ने कहा की पत्रकारिता के क्षैत्र में सकारात्म सोच लेकर चलने वाले दोनो युवा पत्रकारों ने आज चेतक टाइम्स का शुभारंभ किया है। जो निष्चीत ही सफलता प्राप्त करेंगे। काफी मेहन करने के बाद युवा पत्रकारों ने जो न्यूज पोर्टल का शुभारंभ किया है उसके लिए में इन्हे शुभकामना देता हुं। वही पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहां की पत्रकारिता वह आयना होती है जो समय- समय पर हमे समस्या आदी से अवगत करवाते है। आज चेतक टाइम्स का शुभारंभ हुआ है जो निष्चीत ही सरदारपुर – राजगढ़ क्षैत्र में सफलता प्राप्त करेगी। मे दोनो पत्रकारों को शुभाकाना देता हुं। वही नईदुनिया राजगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार विरेन्द्र जैन ने कहा की स्थानिय न्यूज पोर्टल की आवष्यता थी जो आज दोनो पत्रकारों ने अपने प्रयासों से पुरी की है। मुझे आषा है की दोनो पत्रकार आम जन की समस्या चेतक टाइम्स के माध्यम से अधिकारी – जनप्रतिनिधी तक पहुंचायेंगे। मेंने दोनो पत्रकारों को शुभकामनाएं देता हुं। वही समाजसेवी गोविन्द पाटीदार ने कहा की चेतक टाइम्स का शुभारंभ होना वाकई हमारे क्षै़त्र के लिए गौरव की बात है। दोनो युवा पत्रकारो को शुभकाना देता हुं की वे आगे बढ़े एवं सफलता प्राप्त करे। वही सरदारपुर के वरिष्ठ पत्रकार मोहनलालजी यादव ने कहा की चेतक टाइम्स के शुभारंभ के अवसर पर दोनो पत्रकारों को बधाई एवं निष्पक्षता के साथ दोनो पत्रकार पत्रकारिता करे।

कार्यक्रम का संचलान भूपेन्द्र पाटीदार बड़वेली ने किया एवं आभार पत्रकार आरिफ शेख ने माना। इस दौरान पत्रकार अनिल गोखले, शेलेन्द्र पवांर, विपीन पाण्डेय, अक्षय भण्डारी, फुलचंद कुमावत, सचिन बेरागी, सरदार पाटीदार, मयंक जायसवाल, शंकरलाल पेटर्न्स, रमेष रजक, अषोक नायमा, गोपाल रावड़ीया, हेमन्त जैन, सुनिल माहेष्वरी, असलम खान, अभीजित पण्डीत, दिनेष अलावा धार, घनष्याम पाटीदार कुक्षी, विक्रम डाबी गंधवानी, अता मोहम्मद मनावर,  आदी सरदारपुर तहसील के पत्रकार मौजुद थे। कार्यक्रम में आये अतिथीयों को रमेष प्रजापति एवं हुकमसिंह राजपुत द्वारा अभीनन्दन पत्र भेंट किये गये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!