Homeचेतक टाइम्सहर्षोल्लास के साथ मना अमर शहीद राजा बख्तावरसिंहजी का 159वॉ बलिदान दिवस...

हर्षोल्लास के साथ मना अमर शहीद राजा बख्तावरसिंहजी का 159वॉ बलिदान दिवस…

अमझेरा। धार जिले के गौरव अमझेरा नरेष अमर शहीद महाराजा बख्तावरसिंहजी राठौर की 160 वें बलिदान दिवस के मौके पर सांसद सावित्री ठाकुर,जिला जनपद सदस्य कमल यादव,जनपद सदस्य बंषीलाल कुषवाह,पंचायत समन्वयक मुकेष पंडित,सरपंच पप्पु अजनारे,पुर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल,पुर्व सरपंच रविन्द्रसिंह परिहार,समाजसेवी प्रहलादसिंह परिहार,मन्नालाल शर्मा के द्वारा शहीद राजा को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये तथा महल परिसर स्थित राजा की अष्वरोही प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

इस मौके पर सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर के द्वारा चौमुखा महल एवं परिसर को संरक्षित करने के लिए मौके से ही कलेक्टर श्रीमन शुक्ल से फोन पर बात कर आवष्यक बाते कही तथा उन्हौने बताया कि महल की सुरक्षा और संरक्षण के लिए षिघ्र ही स्टीमेट आदी बनवा जाएगा जिसके लिए रूपयो की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा महल परिसर को सुरक्षित कर इसे भव्यता और सुंदरता प्रदान की जाएगी जिसके बाद इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को बुलाया जाएगा। इसके पुर्व स्कुली विद्यार्थीयों ने पुरे नगर के मुख्य मार्गो से नारे लगाते हुए रैली निकाली तथा अस्पताल परिसर स्थित राजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुजन किया गया। जिसमें पुर्व जनपद सदस्य निलांबर शर्मा, शौकत बाबा,धीरेन्द्र रघुवंषी,राजाराम चौहान,सचिव रघुनाथसिंह चौहान,प्राचार्य आरपी दोहरे,नवीन पंचोली,प्रदीपसिंह पंवार, रतनसिंह चावड़ा, विक्रमसिंह राठौर,अभिजित पंडित, गोपाल खंडेलवाल,मुकेष राठौड़ आदी अन्य षिक्षक व नगरजन उपस्थित थे।

वही अखिल भारतिय युवा क्षत्रिय महासभा द्वारा भी महाराणा बख्तावर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। इस दौरान महासभा के तहसील अध्यक्ष हुकमसिंह रेवर, जिलाउपाध्यक्ष विक्रम बारोड़ कंकुसिंह बारोड़, मुकेश रेवर, मोनु ठाकुर, गोलू राठौर, विक्रम बारोड़, अर्जुन पंवार, दिलीप चावड़ा, पंकज पंवार, जीतेन्द्र चौहान, राधेश्याम बारोड आदी महासभा के कार्यकर्ता मौजुद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!