Homeअपना शहरआंगनवाड़ी कार्यकर्ता - सहायिकाओं ने भरी हुँकार, अपनी मांगो को लेकर मुख्यमन्त्री...

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – सहायिकाओं ने भरी हुँकार, अपनी मांगो को लेकर मुख्यमन्त्री के नाम सौपा ज्ञापन…

सरदारपुर। सरदारपुर तहसील की लगभग 500 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – सहायिकाओ ने लम्बित मांगो को लेकर रैली निकालकर मुख्यमन्त्री के नाम एसडीएम कार्यालय पर नायाब तहसीलदार महेंद्रसिंह चौहान को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के दौरान सेकड़ो कार्यकर्ता –  सहायिकाओं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका द्वारा दिये गये ज्ञापन में बताया की मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका को नियमितकरण कर शासकीय कर्मचारी के भाँति वेतनमान का भुगतान किया जाकर कर्मचारियों की सेवा नियम लागु किया जावे एवं म.प्र. में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका की सेवानिव्रत्ति आयु 65 वर्ष की गई किन्तु म.प्र. शासन  द्वारा केंद्र के आदेशानुसार 65 वर्ष न मानते हुए 60 वर्ष की आयु में सेवानिव्रत्ति की जा रही है। जिसे बढ़ाकर 65 वर्ष की जावे साथ ही सेवानिव्रत्ति एवं आकस्मिक मृत्यु होने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को क्रमशः अनुदान राशि 5 लाख रुपये तथा सहायिका को 3 लाख रूपये का भुगतान किया जावे एवं म.प्र. में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका को अपने विभाग से ही बहुत अधिक कार्य दिया जाता है।
 जिसे पूरा करने में उन्हें कठिनाई होती है जिससे साथ इन्हें अन्य विभागों का भी कार्य दे दिया जाता है, आने वाले समय में कार्यकर्ता को अन्य विभाग का कार्य न दिया जावे। 
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – सहायिकाओं ने चेतावनी दी है की अगर 15 दिन के अंदर मांगे नही मानी जाती है तो समस्त कार्यकर्ता – सहायिका  ताले बन्दी कर हड़ताल करेगी। ज्ञापन का वाचन हनुमन्त्या काग के उपसरपंच दिनेश चौधरी ने किया।
 इस दौरान सपना गाड़े, बिन्दु डोडियार, विमला तिवारी, पुष्पा कारले, निशाद बानो, नितेश चान्दोरा, पं. कमलाकांत व्यास एवं सरदारपुर तहसील की सैकड़ो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका मौजूद थी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!