Homeचेतक टाइम्स72 जिनालय में एक साथ हुआ 84 ध्वजा का ध्वजारोहण...

72 जिनालय में एक साथ हुआ 84 ध्वजा का ध्वजारोहण…


श्री मोहनखेड़ा तीर्थ / राजगढ़। दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के सप्तम पटधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती भावी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश प.पू. ज्योतिष सम्राट श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री प्रीतीयशविजयजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में राजस्थान भीनमाल स्थित श्री लक्ष्मीवल्लभ पार्श्वनाथ 72 जिनालय महातीर्थ में मंगलवार को षष्ठम वार्षिक ध्वजारोहण का आयोजन हुआ।

 देशभर से जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं ने भीनमाल पहुंचकर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में मंदिर पर स्थित 84 गुम्बद पर एक साथ लाभार्थी परिवार की और से मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान के साथ ध्वजारोहण किया गया। 72 जिनालय में श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ परिवार के द्वारा 71 नं. के मंदिर पर वार्षिक ध्वजा फहरायी गयी। कार्यक्रम त्रिदिवसीय महोत्सव के साथ हुआ ध्वजा का कार्यक्रम लाभार्थी रमेशकुमार सुमेरमल लुक्कड़ पवनबेन रमेशकुमार लुक्कड़ द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में  माणकमल लुक्कड़, भरत लुक्कड़, राहुल लुक्कड़ सहित कई वरिष्ठ समाजजन उपस्थित रहे।

ध्वजा की पूर्व संध्या पर मुम्बई के प्रसिद्ध बालीवुड गायक विश्वास राय व गायिका सुष्मिता दास उड़ीसा ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को भाव विभोर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजस्थानी लोक कलाकार व हास्य अभिनेता आदि ने अपनी प्रस्तुतियां देकर समा बांधा । कार्यक्रम में राजस्थान कला साहित्य संस्थान के संयोजक एवं अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा एवं बिनाका जोष के निर्देशन में कलाकारों ने सुर संगीत, हास्य, नृत्य तथा गीतों की रसधारा प्रस्तुत की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!