Homeचेतक टाइम्सहाईएस्ट एकेडमी के द्वारा मातृ पितृ दिवस एवं भगत सिंह सुखदेव एवं...

हाईएस्ट एकेडमी के द्वारा मातृ पितृ दिवस एवं भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गई

नालछा- मातृ पितृ पूजन दिवस बनाया गया जिसमें बच्चों के माता-पिता को विद्यालय में बुलाया गया कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के पूजन से की गयी व् प्राचार्य कपिल बडगुजर द्वारा भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गई

एवम बताया गया कि इन्हें 14 फरवरी के दिन फांसी की सजा सुनाई गई थी इसके पश्चात माता पिता का पूजन सभी बच्चों के द्वारा संपन्न कराया गया व सभी बच्चों को शपथ दिलाई गई कि वह हर दिन प्रातः काल अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करे आशीर्वाद प्राप्त करें और इस कार्यक्रम का मुख्या उद्देश्य यह था की बच्चों में ऐसे संस्कार विकसित किये जाए की वे अपने माता का आदर करे और बाल अवस्था एक ऐसी अवस्था होती है जिसमे बच्चों को जो संस्कार दिए जाते है वे उनका सदैव पालन भी करते है  और उनके मन में माता पिता के आदर के लिए एक बिज बोना जो कल बढ़ा होगा और बच्चों में अपने माता पिता और बढ़ो के लिए आदर भावना विकसित होगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनीत सिंह राजपूत ,अर्जित जी , चिंतेश कुशवाह , सदीप कुशवाह ,मयंक इंदुगर, उपस्थित रहे……

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!