Homeअपना शहरअलसुबह तक चला कवि सम्मेलन, हास्य व वीर रस की बही काव्यधारा...

अलसुबह तक चला कवि सम्मेलन, हास्य व वीर रस की बही काव्यधारा…

हुकमसिंह राजपुत, राजगढ़। मंगलवार रात्रि में नगर के चिता ग्रुप एवं गोपाल सोनी मित्रमण्डल द्वारा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन रात्रि लगभग 9:30 बजे से प्रारम्भ हुआ। आयोजन के अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिलीप पाटोदिया, धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री, सीसीबी अध्यक्ष राजीव यादव, भाजपा जिला महामन्त्री मनोज सोमानी, जिला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, विधायक प्रतिनिधि जमना भूरिया, जिला पंचायत सदस्य कमल यादव, भाजपा राजगढ़ मण्डल अध्यक्ष नवीन बानिया, उपाध्यक्ष रमेश सतपुड़ा – धारासिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक संचालक वरदीचन्द चोयल, अ.भा. आदिवासी विकास परिषद उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र मण्डलोई, सांसद प्रतिनिधि दीपक गर्ग, सांसद प्रतिनिधि बदनावर शिवराम रघुवंशी  आदि द्वारा दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
 वही आयोजक सांसद प्रतिनिधि गोपाल सोनी द्वारा सभी अतिथियों के आगमन पर स्वागत – अभिनन्दन  किया गया। वही नगर के राष्ट्रिय कवि नगेन्द्र ठाकुर का नागरिक अभिनन्दन किया गया। 
अतिथि सत्कार के बाद कवि सम्मेलन प्रारम्भ हुआ जिसमे डॉ. माधुरी किरण द्वारा माँ सरस्वती की प्रस्तुति ” माँ शारदे तेरी वन्दना हो गई… से कवि सम्मेलन आरम्भ हुआ। कवि सम्मेलन का संचालन कर रहें हास्य रस के सुनील समैया द्वारा लोगो को जमकर हँसाया। वही हास्य रस के कवि हिमांशु भावसार की कविता ” बेटियां तितली तो बेटे बाज है बेटे… ने खुब तालियां बटोरी एवं हास्य रस के कवि कुलदीप रंगीला की कविता ” पैसा आदमी का रूप बदल देता है… कविता को खूब दाद मिली साथ ही रंगीला के हास्य चुटकुलों ने श्रोताओं को खूब हसाया। 
कवि सम्मेलन अपने सबाब पर पंहुचा एवं कवि अर्जुन अल्हड़ कज वीर रस एवं हास्य रस की कविताओ ने समा बांधे रखा। वही कवि धर्मेन्द्र सोलंकी की रचनाओं ने श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन के सूत्रधार रहें नगर के प्रवीण तन्हा की वीर रस की कविताओ ने श्रोताओं में जोश भरने का काम कर दिया। इसी बिच नगर के वीर रस के राष्ट्रिय कवि नगेन्द्र ठाकुर की वीर रस से ओतप्रोत कविताओ ने ठण्ड में श्रोताओं में गजब का जोश भर दिया। वही वीर रस के कवि ओमपालसिंह निडर की रामलाल पर कविता कक खूब तालिया मिली। कवि निडर ने अपनी रचनाओ के माध्यम से यूपी चुनाव व आतंवादी हमलो को आड़े हाथो लिया। कवि सम्मेलन अल सुबह लगभग 4 बजे तक चला इस श्रोताओं ने कवि सम्मेलन का पूरा आनन्द लिया। कवि सम्मेलन ने नगर के कवि नगेन्द्र ठाकुर के बेटे  राघवेन्द्र ठाकुर ने भी अपनी प्रस्तुति दी।   राघवेन्द्र ने भंसाली के कृत्य पर करणी सेना को अपनी रचना के माध्यम से धन्यवाद दिया। 
कार्यक्रम में चिता ग्रुप एवं गोपाल सोनी मित्र मण्डल के दीपक चौधरी, सुमित अवस्थी, सुरेश चोयल, विक्रम बारोड़, मोहन प्रजापति, कंकुसिह राजपूत, राहुल सेन आदि ने व्यवस्थाओ को सम्भाले रखा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!