Homeअपना शहरविहिप - बजरंग दल द्वारा हित चिंतक सम्मेलन एवं शौर्य यात्रा का...

विहिप – बजरंग दल द्वारा हित चिंतक सम्मेलन एवं शौर्य यात्रा का आयोजन 20 फ़रवरी को…

राजगढ़।  विश्व हिन्दू परिषद – बजरंग दल द्वारा गुरु गोविंदसिंह जी के 350 प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 20 फ़रवरी सोमवार को नगर में हित चिंतक सम्मेलन का आयोजन कर शौर्य यात्रा निकाली जायेगी। विहिप के नगर सयोंजक अल्पेश मुरार ने बतया की सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल प्रखण्ड राजगढ़ द्वारा नगर में हित चिंतक सम्मेलन व शौर्य यात्रा का आयोजन रखा गया है। सम्मेलन में सभी समाज के प्रमुख मौजूद रहेंगे। सोमवार को दोपहर 12 बजे से चबुतरा चौक पर हित चिंतक सम्मेलन होगा जिसमे विहिप एवं बजरंग दल के प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित लोगो को सम्बोधित किया जायेगा। हित चिंतक सम्मेलन के बाद लगभग 2 बजे शौर्य यात्रा निकाली जायेगी। शौर्य यात्रा चबुतरा चौक से निकाली जायेगी जो चबूतरा चौक से राम मन्दिर, राम मन्दिर से नया बस स्टेण्ड, नया बस स्टेण्ड से पुराना बस स्टेण्ड, पुराना बस स्टेण्ड से मेन चौपाटी, मेन चौपाटी से सरकारी मन्दिर, सरकारी मन्दिर से लाल दरवाजा एवं लाल दरवाजा से पुनः चबुतरा चोक पहुचेगी जहाँ यात्रा का समापन होगा। शौर्य यात्रा में नगर सहित आसपास के सैकड़ो हिन्दू संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!